आजमगढ़ : एक राष्ट्र, एक चुनाव विकसित भारत के लक्ष्य में होगा सहयोगी-ध्रुव सिंह

Youth India Times
By -
2 minute read
0






'एक देश, एक चुनाव' के समागम के बाद पीएम मोदी के 'मन की बात' का हुआ प्रसारण
आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 'एक देश, एक चुनाव' के मुद्दे पर चर्चा के लिए बेलइसा स्थित एक विद्यालय के सभागार में सदर विधानसभा का समागम आयोजित किया। इस दौरान कार्यकतार्ओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 121वें 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव कुमार सिंह, संयोजक पवन सिंह मुन्ना और सह-संयोजक विनय प्रकाश गुप्ता मौजूद रहे।
जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह ने कहा कि आजादी के बाद 1967 तक लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होते थे, जिससे सरकार को पांच साल तक निर्बाध विकास का अवसर मिलता था। लेकिन 1967 के बाद सरकारों के समय से पहले गिरने और राष्ट्रपति शासन जैसे कारणों से यह व्यवस्था टूट गई। अब हर साल किसी न किसी राज्य में होने वाले चुनावों के कारण आचार संहिता लागू होने से विकास कार्य बाधित होते हैं। उन्होंने बताया कि अलग-अलग चुनावों पर हजारों करोड़ रुपये खर्च होते हैं।
उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' का वादा किया है, जिसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं। इससे जनता के टैक्स के पैसे की बचत होगी, जिसे जनहित के विकास कार्यों में लगाया जा सकेगा। सिंह ने कार्यकतार्ओं से अपील की कि वे जनता के बीच जाकर 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के फायदे बताएं, ताकि विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल किया जा सके।
कार्यक्रम में अखिलेश मिश्रा गुड्डू, घनश्याम पटेल, जयनाथ सिंह, डॉ. श्याम नारायण सिंह, सचिदानंद सिंह, हरिवंश मिश्रा, यशवंत सिंह, आर.पी. राय, हवलदार सिंह, पंकज सिंह कौशिक, अशोक सोनकर, मनीष सिंह, दिवाकर सिंह, राकेश सिंह, प्रमोद चौहान, मृगांक शेखर सिन्हा, विवेक निषाद, प्रवीण सिंह, मिथिलेश चौरसिया, संतोष चौहान, अवनीश चतुवेर्दी, मुंशी निषाद, अभिषेक गुप्ता गोलू, नीरज सिंह, रमेश सैनी, अभिनव श्रीवास्तव, योगेंद्र यादव सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 21, May 2025