लखनऊ। लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार स्थित सदर तहसील परिसर में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथियों के साथ मिलकर भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष विपिन कनौजिया पर हमला कर दिया। हमलावरों ने पिस्टल की बट से विपिन का सिर फोड़ दिया और बीच-बचाव करने आए बूथ अध्यक्ष रोहित की भी जमकर पिटाई की। घटना से तहसील परिसर में भगदड़ मच गई, जिसका फायदा उठाकर हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने भाजपा नेता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चिनहट गणेशपुर निवासी विपिन कनौजिया, जो भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष हैं, अपने साथी बूथ अध्यक्ष रोहित के साथ तहसील पहुंचे थे। इसी दौरान सीतापुर का हिस्ट्रीशीटर पंकज वर्मा अपने साथियों सादिक अली, दीपक यादव, राजू जायसवाल, मनोज और कुछ अन्य लोगों के साथ वहां आ धमका। पंकज ने विपिन को ललकारते हुए हमला शुरू कर दिया। आरोपियों ने तहसील परिसर में ही विपिन को दौड़ाकर पीटा और पिस्टल की बट से उनके सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। खून से लथपथ विपिन को बचाने की कोशिश कर रहे रोहित पर भी हमलावरों ने हमला बोला और उनकी पिटाई की।
विवाद और मारपीट के कारण तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों ने गोमतीनगर विस्तार पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल विपिन और रोहित को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
विपिन ने बताया कि इस हमले के पीछे जमीन विवाद और रंगदारी की मांग है। उनके मुताबिक, रोहित के चाचा संतोष की देवा रोड पर एक जमीन है, जिस पर पंकज वर्मा लंबे समय से कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। विपिन और रोहित के विरोध के कारण वह अब तक सफल नहीं हो सका। इसी का बदला लेने के लिए पंकज ने हमला किया। विपिन ने यह भी आरोप लगाया कि पंकज ने उनसे एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी और रकम न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी।
भाजपा नेता के अनुसार, सीतापुर का हिस्ट्रीशीटर पंकज वर्मा इन दिनों विकासनगर में ठिकाना बनाए हुए है और जमीन की खरीद-फरोख्त के धंधे में भी लिप्त है। गोमतीनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश में जुटी है।