नई दिल्ली। शादी के बाद विदाई का पल दुल्हन के लिए भावुक और मुश्किल भरा होता है, लेकिन दूल्हों का उत्साह कई बार हदें पार कर जाता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा-दुल्हन अपनी विदाई के तुरंत बाद गाड़ी की पिछली सीट पर ऐसी हरकतें करते नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर लोग हैरान हैं। इस जोड़े ने न सिर्फ अपनी बेसब्री दिखाई, बल्कि गाड़ी की पिछली सीट को ही 'OYO होटल' की तरह इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। ट्विटर अकाउंट @HasnaZaruriHai पर हाल ही में पोस्ट किए गए इस वीडियो में दिखाया गया है कि दुल्हन की विदाई के बाद दूल्हा उसे गाड़ी में लेकर जा रहा है। गाड़ी की पिछली सीट पर दूल्हा-दुल्हन बैठे हैं, जबकि उनके बगल में एक अन्य व्यक्ति मौजूद है। आगे की सीट पर दूल्हे की एक रिश्तेदार, जो उसकी बहन प्रतीत होती है, बैठी है और वीडियो बना रही है। ड्राइवर भी आगे मौजूद है। वीडियो में दूल्हा-दुल्हन ऐसी अजीबोगरीब हरकतें करते दिख रहे हैं, जो देखने वालों को असहज कर सकती हैं। खास बात यह है कि दूल्हे की बहन लगातार वीडियो रिकॉर्ड कर रही है, लेकिन दोनों पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा। वे एक-दूसरे से चिपके हुए हैं और कैमरे की ओर देखते हुए भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। उनके बगल में बैठा व्यक्ति अपना चेहरा कैमरे से छिपाता नजर आ रहा है। वीडियो के अंत में दूल्हा, दुल्हन के गले में हाथ डाले हुए बैठा दिखाई देता है। इस वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोग इसे मजाकिया अंदाज में ले रहे हैं, तो कुछ ने इस व्यवहार को अनुचित ठहराया है। एक यूजर ने लिखा, "अरे भाई, थोड़ा सब्र कर लो, घर तो पहुंच जाओ!" वहीं, दूसरे ने टिप्पणी की, "ये नई पीढ़ी की शादियां हैं, जहां सब कुछ कैमरे पर आ जाता है।"