कब्जे से 6 मोबाइल फोन, 2 सिम, 1 चिप, 1 डेविड कार्ड, 1 लैपटॉप और अन्य दस्तावेज बरामद
आजमगढ़। जनपद के थाना कोतवाली पुलिस ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के मामले में फरार अभियुक्त विपुल सिंह उम्र 29 वर्ष को गिरफ्तार किया है। विपुल सिंह पुत्र कैलाश सिंह, निवासी वार, थाना बड़ागांव, जनपद वाराणसी को मुखबिर की सूचना पर प्रधान डाकघर से मंगलवार सुबह 11:10 बजे हिरासत में लिया गया। पुलिस के अनुसार, यह गिरफ्तारी एक बड़े सिंडिकेट के खिलाफ कार्रवाई का हिस्सा है, जो सरकारी तंत्र में सेंध लगाकर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बना रहा था। अभियुक्त सरकारी कर्मचारियों के डिजिटल हस्ताक्षर और आईडी का दुरुपयोग कर नागरिक पंजीकरण प्रणाली पोर्टल के जरिए अवैध तरीके से प्रमाण पत्र तैयार करते थे। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 6 मोबाइल फोन, 2 सिम, 1 चिप, 1 डेविड कार्ड, 1 लैपटॉप और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।
ज्ञात हो कि एटीएस ने सीएमओ कार्यालय में तैनात संविदा महिला कर्मचारी अनीता यादव पत्नी ज्ञानशंकर यादव निवासी कोलपाण्डेय सहित सात के विरूद्ध फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का मुकदमा दर्ज किया था इसी मामले में फरार अभियुक्त को पुलिसे ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।