आजमगढ़ : एसकेडी में हुआ परीक्षाफल व पुरस्कार वितरण, खिले छात्रों के चेहरे

Youth India Times
By -
2 minute read
0







वर्ष भर की कड़ी मेहनत के बाद छात्रों को अपना रिजल्ट जानने की अलग ही उत्सुकता होती है-विक्रान्त सिंह रिशू, एमएलसी
एसकेडी विद्यालय किताबी शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक शिक्षा के प्रति भी समर्पित-विजय बहादुर सिंह, संस्थापक
आजमगढ़। जहानागंज क्षेत्र के धनहुंआ स्थित एस.के.डी. विद्या मन्दिर में बुधवार को वार्षिक परीक्षाफल व पुरस्कार वितरण समारोह धूम-धाम से संपन्न हुआ। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने इस अवसर को काफी रोचक बना दिया। उपस्थित क्षेत्रीय गणमान्य लोगों एवं अभिभावकों ने काफी गर्मजोशी से मेधावी छात्र/छात्राओं का हौसला बुलन्द किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधान परिषद सदस्य विक्रान्त सिंह रिशू द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इसके पश्चात मेधावियों को पुरस्कृत करने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह काफी देर तक चलता रहा। बीच बीच में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किये जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम काफी मोकह लग रहे थे। मिथिला का प्रसिद्ध लोकनृत्य झिझिया एवं आसाम का बीहू लोगों को काफी भाया। छात्र/छात्राओं की हौसला अफजाई में लोगों की करतल ध्वनि से पुरा वातावरण गुंज रहा था।
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विक्रान्त सिंह ने कहा कि वर्ष भर की कड़ी मेहनत के बाद छात्रों को अपना रिजल्ट जानने की अलग ही उत्सुकता होती है। जिन बच्चों ने पूरे वर्ष मेहनत कर टाप स्थान हासिल किया है उनके सामने आगामी शिक्षा सत्र में इसे बरकरार रखने की चुनौती होगी तथा जो बच्चे अच्छा प्रदर्शन करने से चूक गये हैं उन्हें अपनी कमियों को तलाश कर उन्हें दूर करते हुए कड़ी मेहनत करना चाहिए। विद्यालय के संस्थापक विजय बहादुर सिंह ने कहा कि एसकेडी विद्या मन्दिर में शिक्षा का जो माहौल बना हुआ है उससे प्राचीन गुरूकुल परम्परा को स्मरण किया जा सकता है। विद्यालय किताबी शिक्षा के साथ साथ व्यवहारिक शिक्षा के प्रति भी समर्पित है। यहां छात्रों को एक ओर जहां ऋषि मुनियों की उस परम्परा से अवगत कराया जाता है जो जंगल में कुटी बनाकर रहते हुए भी दूरबीन बनाते थे, वहीं आज की कृतिम बुद्धिमत्ता वाली एआई टेक्नालॉजी से भी इन्हें परिचित कराया जाता है।
टापर लिस्ट में कक्षा 11 से रिद्धिमा और आदिति , कक्षा 9 में अमन, आकाश एवं अशिंका, 8 से हिमांश एवं अयांशी, 7 से एहतशाम, आयुशी व अनमोल 6 से रिया, विक्रान्त एवं अंशू 5 से श्रेजल व जान्हवी 4 से प्रगति व काव्यांश 3 से अराध्या व राजवीर 2 से प्रेरणा व दिक्षा, 1 से रूद्र प्रताप व अयांश यूकेजी से जान्हवी व आरोही, एलकेजी से संध्या तथा नर्सरी में तन्वी प्रथम रहे। इस अवसर पर टछउ प्रतिनिधि अजय सिंह, श्रवण सिंह प्रधानाचार्य प्रीती यादव, श्रीकान्त सिंह, सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 6, April 2025