बच्चों को उचित शिक्षा और माहौल देने के लिए संकल्पित : शिवपाल प्रजापति, प्रबंधक
आजमगढ़। शिवा कॉन्वेंट स्कूल सीहीं (समेंदा) आजमगढ़ में मंगलवार को वार्षिक परीक्षाफल का वितरण किया गया। प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी आने वाले बच्चों को मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। एलकेजी में रिद्धि सरोज प्रथम स्थान, अनिकेत सिंह द्वितीय, श्रेयांश मौर्य तृतीय, यूकेजी में आराध्य गोंड प्रथम, प्राची सिंह द्वितीय, अंशिका सिंह तृतीय, कक्षा एक में आयुष चौहान प्रथम, श्रुति गोंड द्वितीय, ईशान चौहान तृतीय, कक्षा दो में लकी चौहान प्रथम, कनीश राजभर द्वितीय, आयुष यादव तृतीय, कक्षा तीन में साक्षी मौर्य प्रथम, शालनी गोंड द्वितीय, अंकिता भारती तृतीय, कक्षा चार में बीजेश्वर राजभर प्रथम, आजाद पांडेय द्वितीय, रिया विश्वकर्मा तृतीय, कक्षा पांच में अभिनव चौहान प्रथम, नव्या यादव द्वितीय, आराध्य चौहान तृतीय, कक्षा छ: में मोनिका चौहान प्रथम, विवेक प्रजापति द्वितीय, सुजीत यादव तृतीय, कक्षा सात में रिया चौहान प्रथम, मुस्कान गोंड द्वितीय, प्रिया राजभर तृतीय, कक्षा आठ में आदित्य प्रजापति प्रथम, सीता राजभर, गौतम गोंड तृतीय स्थान हासिल किया।
प्रबंधक शिवपाल प्रजापति ने कहा कि बच्चों को उचित शिक्षा देने के लिए हम संकल्पित हैं, हमारे यहां कम फीस में बेहतर शिक्षा, बस की सुविधा सहित उचित खेल का मैदान और बच्चों को बेहतर माहौल दिया जाता है।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य जितेंद्र शर्मा, शिक्षक टीके दुबे, प्रकाश, पंकज, संगीता, रेखा गोंड, शिल्पा, प्रियंका सिंह, प्रियंका पांडेय, कुसुम राय, कुसुम राजभर सहित अभिभावक उपस्थित रहे।