आजमगढ़ में जिला योगासन चैंपियनशिप की तैयारियां जोरों पर

Youth India Times
By -
2 minute read
0

 









जिला कोऑर्डिनेटर रमाकांत वर्मा के नेतृत्व में आयोजन को लेकर बैठक में हुई विस्तृत चर्चा
आजमगढ़। प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज, एटलस टैंक, आजमगढ़ में मंगलवार की सुबह 11 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आगामी जिला योगासन चैंपियनशिप 2025 के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला कोऑर्डिनेटर रमाकांत वर्मा (प्रबंधक, प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज) ने की, जिसमें जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन (DYSA) आजमगढ़ के पदाधिकारियों और अन्य सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
बैठक में जिला योगासन चैंपियनशिप का आयोजन 26 और 27 अप्रैल को तय किया गया। इसके साथ ही तहसील स्तर पर योगासन प्रतियोगिताओं का शेड्यूल भी घोषित किया गया। तहसील मेहनगर में 16 अप्रैल को शाहिद शिव शंकर इंटर कॉलेज, कम्हरिया में प्रतियोगिता होगी, जिसके प्रभारी राजेश सिंह और कंपटीशन मैनेजर मुमताज अहमद होंगे। वहीं, तहसील बुढ़नपुर में जिला पैरा योगासन चैंपियनशिप का आयोजन समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय, अतरौलिया में होगा, जिसके प्रभारी शम्भू दयाल और कंपटीशन मैनेजर दीवान गौहर नियुक्त किए गए हैं।
तहसील फूलपुर में 18 अप्रैल को कैफी आज़मी स्पोर्ट्स अकैडमी में योगासन प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसके लिए DYSA प्रभारी विनय यादव, योगासन कंपटीशन प्रभारी गुलाब अग्रहरि, कंपटीशन मैनेजर आशुतोष त्रिपाठी, टेक्निकल ऑफिशियल नीरज गोंड और कोच योद्धा गौतम जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अतिरिक्त, तहसील सगड़ी में "कंपोजिट विद्यालय देवरा तुर्क चारा", ब्लॉक महाराजगंज में अर्चना सिंह के नेतृत्व में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। फूलपुर तहसील में सामान्य और पैरा योगासन प्रतियोगिता का आयोजन भी 18 अप्रैल को राम प्रीति सत्येंद्र कुमार बालिका इंटर कॉलेज, पवई में विनय यादव (टेक्निकल ऑफिशियल) के नेतृत्व में होगा।
प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। इच्छुक प्रतिभागियों से जिला सचिव अशोक कुमार गुप्ता (संपर्क नंबर: 7905298001) से संपर्क करने का आग्रह किया गया है। बैठक में सर्वोदय पब्लिक स्कूल के संस्थापक राजेंद्र प्रसाद यादव, भाजपा लालगंज के पूर्व जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, लौटू, अशोक, इंद्रजीत, मनमोहन, रजत, कुलदीप, दीनदयाल जी सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)