अमरोहा। अमरोहा के हसनपुर में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की बाइक रैली में विधायक की मौजूदगी में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पर हमला कर दिया गया। इस दौरान उनके साथ जमकर मारपीट के बाद चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया। घटना से अफरा-तफरी मच गई। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामले में तीन लोगों को नामजद करते हुए चार के खिलाफ जानलेवा हमला करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। स्थापना दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार दोपहर को भाजपा की ओर से नगर में बाइक रैली निकाली जा रही थी। मुख्य बाजार में भाजपा के जिलाध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी और विधायक महेंद्र खड़गवंशी एक ही बाइक पर बैठे हुए चल रहे थे। उनके दाएं तरफ भाजपा का झंडा लेकर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष शुभम चौधरी और जिला उपाध्यक्ष शिखर अग्रवाल पैदल चल रहे थे। दाईं दिशा में उनके साथ जिला उपाध्यक्ष मयंक अग्रवाल रहे थे।
बताते हैं कि इस दौरान रैली में शामिल युवकों ने किसी बात को लेकर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष शुभम चौधरी के साथ मारपीट शुरू कर दी और चाकू से भी हमला कर दिया गया। मौके पर मौजूद अन्य कार्यकतार्ओं ने बीच में जाकर मामला शांत कराया। मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर गौरव अग्रवाल, दिव्यांश शर्मा और दक्षित शर्मा के खिलाफ जानलेवा हमला करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।