आजमगढ़। शहर के वार्ड नंबर 1, मोहल्ला नरौली की मलिन बस्ती में तिरंगा पार्क से लगभग 50 मीटर पहले से हरबंशपुर तक जाने वाला मार्ग गड्ढों से जर्जर हो चुका है। सभासद संतोष चौहान सहित स्थानीय निवासियों ने इस सड़क की मरम्मत और गड्ढामुक्त करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को पत्र लिखा है।
यह मार्ग मिशन हॉस्पिटल, रमा मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, गैलेक्सी हड्डी हॉस्पिटल, चिल्ड्रेन कॉलेज, चिल्ड्रेन गर्ल्स कॉलेज और अन्य छोटे स्कूलों को जोड़ता है। गड्ढों के कारण आपात स्थिति में एम्बुलेंस को आने-जाने में भारी कठिनाई होती है। मरीजों, स्कूली बच्चों और आम नागरिकों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
विशेष रूप से बारिश के मौसम में सड़क कीचड़ से भर जाती है, जिससे पैदल और साइकिल से चलने वाले छात्र-छात्राओं को मुश्किल होती है। बड़े वाहनों के टायरों से उछलने वाला कीचड़ राहगीरों के कपड़े और छात्रों के ड्रेस-बैग खराब कर देता है। यह मार्ग पूरे मोहल्ले के लिए मुख्य आवागमन का रास्ता है, जिसके खराब होने से स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं।
सभासद संतोष चौहान ने जिलाधिकारी से नरौली मेन रोड से मोती यादव की आटा चक्की तक बी.सी. रोड और सी.सी. नाला बनाने की मांग की है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि प्रशासन इस समस्या का शीघ्र समाधान करेगा, ताकि मोहल्ले वासियों को राहत मिल सके।