आजमगढ़। नगर पंचायत जहानागंज बाजार में स्थित कैम्ब्रिज प्लेवे स्कूल में रविवार को वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत संस्थापक राकेश सिंह, प्रबंधक गोल्डी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया तथा विद्यालय के छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा संस्कृत कार्यक्रम, देशभक्ति गीतों का प्रस्तुति की गई।
संपूर्ण कक्षाओं में विद्यालय को टॉप करने वाला छात्र अश्विन कुमार को जो कक्षा 6 का छात्र है संस्थापक राकेश सिंह, प्रबंधक गोल्डी सिंह तथा कैप्टन इष्ट देव सिंह, डॉक्टर रमेश सिंह के हाथों से साइकिल रेंजर प्रथम पुरस्कार के रूप में दिया गया। पुरस्कार पाकर काफी खुश प्रसन्न अश्विन कुमार ने कहा कि हर छात्र को इसी तरह मेहनत करना चाहिए जिससे उसका नाम रोशन हो।
समारोह में विभिन्न कक्षाओं के मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र और मार्कशीट एवं पुरस्कार वितरित किए गए। विद्यालय के शिक्षकों ने छात्रों की मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अभिभावकों ने भी बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई और विद्यालय की शिक्षा पद्धति एवं उपलब्धियों की सराहना की।
विद्यालय संस्थापक राकेश सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों तथा अभिभावकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि भविष्य में छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु और भी प्रभावी कदम उठाने का संकल्प व्यक्त किया और बच्चों को शुभकामनाएं दी। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमित्रा श्रीवास्तव, उग्रसेन वर्मा, विमलेश सिंह, विपुल, निगम, संदीप चौहान आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।